80 और 90 के दशक में पॉप सिंगिंग का कल्चर लाने वाले ‘डिस्को डांसर’ के नाम से मशहूर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने 15 फरवरी 2022 की रात को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 17 फरवरी 2022 को मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस में उनका अंतिम संस्कार किया गया। आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन ‘डिस्को डांसर’, ‘डांस डांस’, ‘नमक हलाल’ जैसी फिल्मों में अपने गानों के जरिए वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे।
#bappilahirigold #bappilahirigoldivide #bappilahiripropertydivide